New Post! Gold Gondi Logos 

9 अगस्त विश्व आदिवासी ,आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9 अगस्त 1994 में विश्व का पहला जागतिक मूळनिवासी दिन जेनेवा शहर में आयोजित किया गया था।
इस दिन को लागू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ का 9 अगस्त 1982 में पहला बैठक हुआ।
यह दिन लागू करने का कारण यह है कि, मूलनिवासियों की संस्कृति,भाषा, उनके मूलभूत हकअधिकारों को लागू करने और उनके संरक्षण के लिए है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में हर साल यह दिन मनाया जाता है।

इस इमेज को डाऊनलोड करणे के लिए

नीचे दिए बटन के उपर क्लिक करे

Indigenous peoples का हिन्दी अनुवाद

भारत के मूलनिवासीयों को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है,

Indigenous का मतलब होता है मूलनिवासी,

लेकिन भारत की ब्राह्मणवादी सरकार ने हमारे लोगों में ही भेद करने मतलब, division करने, मतलब षडयंत्र करने के लिए Indigenous peoples का हिन्दी अनुवाद मात्र आदिवासी के नाम पर करके SC/ST/OBC, Converted minority और आदिवासी को अलग करने का षडयंत्र कर रही है।

षडयंत्र यह किया जा रहा है कि, जब uno द्वारा 9 अगस्त को World Indigenous peoples day मनाया जा रहा है, तब भारत में उसको विश्व आदिवासी दिवस के नाम पर मनाये जाने का षडयंत्र किया जा रहा है।
विश्व आदिवासी दिवस नही विश्व मूळनिवासी दिवस हैं।

1.आर्य कोन हैं.
2.आर्य की पूरी जानकारी पढ़िए.

Leave a Comment