gondi cummunity Regarding change of name
कोया वंशीय गोंडी पुनेम के गण्डजीव अपना पुनेम ( धर्म ) परिवर्तन करते हैं , तो उन्हें उनके पैतृक संपत्ति अधिकार नहीं होता ।
पुनेम परिवर्तन करने के बाद यदि कोई व्यक्ति फिर से गोंडी पुनेम व्यवस्था में पुनः प्रवेश पाना चाहता है , तो गौंड समुदाय की पंचायत उसे धर्म परिवर्तन के अपराध में दण्डित कर फिर उसे मूल पुनेम व्यवस्था में आवश्यक रशमें करने पर मिला सकती । ऐसे व्यक्ति को अपने कुल देवताओं को भी दण्ड देना अनिवार्य होता है , जिसे सगा भुमका तय करता है ।
किसी अन्य जाति , धर्म या पंथ का सदस्य गोंडी पुनेम में प्रवेश पाना चाहता है , तो उसे गोंड समुदाय की पंचायत गोंडी पुनेम में प्रवेश दिलाने हेतु गोंडी पुनेम मुठवा के माध्यम से संस्कारित करने की व्यवस्था कर सकती हैं । इसके लिये प्रवेश पानेवाले सदस्य को गोंड सगा समुदाय के एक किसी सगा , एक किसी गौत्र को स्वीकार करना होता है , तत्पश्चात् परसा पेन शक्ति को मानने की प्रतिज्ञा करनी होती है ।
अन्य धर्म में परिवर्तित
गोंडी पुनेम से अन्य धर्म में परिवर्तित होने वाले गण्डजीवों का गौंड समुदाय के लोग मरती जीती " खा लेते हैं । ( मरती जीती खाना याने किसी सदस्य के जिन्दा होने पर ही मृत्यु संस्कार करना । इस संस्कार के पश्चात् पुनेम परिवर्तन करनेवाला गोंड समुदाय के लिये मीट जाता है ) ।
Please do not enter any spam link in the comment box.