igondi में आपका स्वागत है! कोयापुनेम, गोंडवाना, सांस्कृतिक जानकारी उपलब्ध हैं! हमें instagram,Youtube,Facebook पर फॉलो करें @new_gondi_tv ⬅️ अगर आपको कोई पोस्ट ना मिले तो सर्च आइकॉन पर क्लिक करें और सर्च कर🤝 जय सेवा पुनेम परिवर्तन के संबन्ध में पुरी जाणकारी in hindi

पुनेम परिवर्तन के संबन्ध में पुरी जाणकारी in hindi

पुनेम परिवर्तन के संबन्ध में पुरी जाणकारी

gondi cummunity Regarding change of name

    कोया वंशीय गोंडी पुनेम के गण्डजीव अपना पुनेम ( धर्म ) परिवर्तन करते हैं , तो उन्हें उनके पैतृक संपत्ति अधिकार नहीं होता । 
पुनेम परिवर्तन करने के बाद यदि कोई व्यक्ति फिर से गोंडी पुनेम व्यवस्था में पुनः प्रवेश पाना चाहता है , तो गौंड समुदाय की पंचायत उसे धर्म परिवर्तन के अपराध में दण्डित कर फिर उसे मूल पुनेम व्यवस्था में आवश्यक रशमें करने पर मिला सकती । ऐसे व्यक्ति को अपने कुल देवताओं को भी दण्ड देना अनिवार्य होता है , जिसे सगा भुमका तय करता है ।

किसी अन्य जाति , धर्म या पंथ का सदस्य गोंडी पुनेम में प्रवेश पाना चाहता है , तो उसे गोंड समुदाय की पंचायत गोंडी पुनेम में प्रवेश दिलाने हेतु गोंडी पुनेम मुठवा के माध्यम से संस्कारित करने की व्यवस्था कर सकती हैं । इसके लिये प्रवेश पानेवाले सदस्य को गोंड सगा समुदाय के एक किसी सगा , एक किसी गौत्र को स्वीकार करना होता है , तत्पश्चात् परसा पेन शक्ति को मानने की प्रतिज्ञा करनी होती है ।

अन्य धर्म में परिवर्तित

 गोंडी पुनेम से अन्य धर्म में परिवर्तित होने वाले गण्डजीवों का गौंड समुदाय के लोग मरती जीती " खा लेते हैं । ( मरती जीती खाना याने किसी सदस्य के जिन्दा होने पर ही मृत्यु संस्कार करना । इस संस्कार के पश्चात् पुनेम परिवर्तन करनेवाला गोंड समुदाय के लिये मीट जाता है ) । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.