गोंडी संस्कृती और पूजा नियम, नया अनाज का नया खाना खाणे से पाहिले कूच नियम और पूजा किया जाता है।
गोंडी समुदाय मे ये सभी नियोमो को करणा जरुरी हैं।
कैसे किया जाता है कूच जाणकारी नीचे दिया गया हैं।
- 750आकडा 33कोट देव (penk)विस्तृत वर्णन
- पोरा बड़गा त्योहार पुरी जाणकारी
- गोंड समुदाय के रिस्ते नाते
- गोंडी(कोया) पूनेम दर्शन - पारी कुपार लिंगो
नया पसल, अनाज खाणे पाहिले क्या किया जाता है
दाना पूनो तिन्दाना याने अनाज का नया खाना । यह त्योहार कार्तिक माह के पूर्णिमा पंचमी को मनाया जाता है।
जब तक नया अनाज देवों को नहीं चढ़ाया जाता तब तक गोंड समुदाय के गण्डजीव उन्हें खा नहीं सकते ।
वे अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा करके नैवद्य चढ़ाते हैं ।
पूजन के दिन घर की लिपा पोती की जाती है ।
उस दिन सभी उपवास करते हैं तथा नये चावल का भात और उडद की दाल पकाते हैं ।
अपने पेनकोली के देवस्थल में और घर के आंगण में साजा के पत्तियों पर अपने देवी देवताओं को नैवद्य चढ़ाया जाता है ।
जो जितने सगा देव समुह के होते हैं उतने ही पत्तियां बिछाकर और परसापेन या बड़ेदेव शक्ति के नाम का एक पत्ति बिछाकर उस पर नैवद्य चढ़ाया जाता है ।
इसतरह देवी देवताओं की पूजा कर उस दिन से नया अनाज खाना आरंभ करते हैं ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.