#Gondi_culture_information
Gondi गोंडी सगा सामुदायिक पंचायती व्यवस्था
Gondwana saga Samudayeek #panchayati vyavastha
सगा सामुदायिक पंचायती व्यवस्था
(1)गांव पंचायात ( नार सियान गाणं ) – गांव पंचायत याने गांव में निवास करणे वाले गोंड समुदाय के पांचो का कामेटी, जो ग्राम वासियो की सामाजिक , पुणेमी तथा संपती के मामलो पर विचार कर दोनो पक्षों की राजामंदी से निपटारा करती है !
Gondi wallpapers
(2) मुंडेदार पंचायत ( पार्रड नर डियान गण )
– मुंडेदार पंचायत याने बारह ग्रामो के पांचो की संयुक्त कमेटी जो ऊन मामलो का निपटारा करती है जो गांव पंचायती दुवारा निपटारा हेतु उनको सुपूर्द किये , जाते है !
(3) गढा पंचाईत ( गढा सियान गण )
– गढा पंचयत याने चा चालीस गांवो के पांचो की सयुक्त कामेटी जो ऊन मामलो का निपटारा करती है जो मुंडेदार पंचायत दुवारा उनको सुपूर्द किये जाते है !
(4) उक्त तिनपंचायत कमेटियो की नियुक्ती गोंडसमुदाय के लोग करते है !
(5) राज पंचायत (राज सियान गण)
- राज पंचायत याने गोंडवाणा के गोंड राजाओ की न्यायपालिका जो ऊन सभी मामलो का राज दरबार मे निपटारा किया करती है, जो गढा पंचायत की ऑर से राज पंचायत को सुपूर्द किये जाते है !
( वर्तमान मे गढापंचायत ऑर राज पंचायत व्यवस्था विद्यमान नही है परंतु गांव पंचायत ओर मुंडेदार पंचायत व्यवस्था आज भी कायम है! )
click and read
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.